प्रयागराज । माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ के खात्मे के बाद गैंग को जका ने संभाल लिया है, बता दें कि जका माफिया अतीक का सगा भांजा है, पुलिस सूत्रों की माने तो वह अतीक के ही नक्शे कदम पर चल रहा है, सूत्रों के मुताबिक, माफिया बंधुओं के खात्मे के बाद टूट रहे गैंग को संभालने के लिए जका को आगे किया गया है, क्योंकि जका एक ऐसा सफेदपोश शख्स है, जिसके खिलाफ कोई भी आपराधिक मुकदमा अभी तक दर्ज नहीं है, सूत्रों के मुताबिक, जका को खालीद जफर फाइनेंस कर रहा है, खालिद का सगा साला जका है, उसने ही जका को अतीक गैंग संभालने के लिए आगे किया है, अब पुलिस अधिकारियों ने दोनों के खिलाफ अपनी जांच शुरू की है ,सूत्रों की मानें तो माफिया अतीक अहमद का भांजा जका बहुत ही शातिर किस्म का शख्स है, इसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है, इसके खिलाफ कोई भी अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है, यह बात अतीक के गैंग के हर शख्स को पता है, अतीक और अशरफ के जरिए आने वाली हर एक कमाई का लेखा-जोखा तक इसके पास है, पुलिस सूत्रों के मुताबिक खालीद अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य एवं फाइनेंसर है, वह अपने साले के साथ मिलकर अतीक गैंग के साम्राज्य को संभालने की कोशिशों में जुटा हुआ है, थका का नाम अतीक मर्डर के बाद सामने आया है, वह मरियाडीह का रहने वाला है, उसकी दो बहनें भी हैं, उसकी एक बहन की शादी खालीद से हुई है, पुलिस जका को पकड़ने में जुटी है, पुलिस अब जका के जरिए भी शाइस्ता परवीन व अशरफ की पत्नी जेनब फातिमा को  पकड़ने का प्रयास कर रही है, पुलिस सूत्रों की मानें तो जका कहीं ऐसा तो नहीं कि शाइस्ता व जेनब फातिमा के टच में हो और वह उनके इशारे पर ही यह पूरा गैंग ऑपरेट कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने जका के हर एक उस नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया है ।