माहुल, आजमगढ़ । रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज वेग और आजमगढ़ किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन हसनाडीह में किया गया और शासन सत्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विभिन्न मांगों से संबंधित दश सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित भेजा गया।
इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेग ने कहा पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। आजमगढ़ में हर रोज अपराधियों द्वारा बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं दिख रही है किसान मजदूर व्यापारी परेशान है महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है लेकिन सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे बड़े-बड़े भाषण दे रही है। इम्तियाज वेग ने अपने भाषण में कहा कि हमारी मांग है किसानों और मजदूरों को 10000₹ वृद्धा पेंशन हर महीने दी जाए वही किसानों की कर्ज माफी की जाए कृषि हेतु मुफ्त बिजली किसानों को दी जाए पूरे प्रदेश में आवारा छुट्टा पशुओं से किसान परेशान है आवारा छट्टा पशुओं से नुकसान हुई फसलों का मुआवजा और उससे होने वाली जनहानि सुरक्षा की गारंटी सरकार दे। एमएसपी को कानूनी मान्यता दें। पूरे अहरौला क्षेत्र में इस समय बिजली की भारी समस्या चल रही है यहां तक की आंदोलन के लिए भी समय निर्धारित किया गया है बिजली व्यवस्था जर्जर तार और मशीनों को दुरुस्त किया जाए। दशकों से अहरौला कप्तानगंज मार्ग दशकों से लोग दंस झेल रहे मार्ग का निर्माण कराया जाए अन्यथा की स्थिति में मार्ग पर होने वाली जो भी दुर्घटनाएं होती है पीडब्ल्यूडी विभाग उसके समस्त इलाज का खर्च उठाएं बड़े-बड़े गड्ढों में दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग शो रहा है। लोग आंदोलन भी कर रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है अधिकारी भी मस्ती कर रहे हैं सिर्फ सरकार कानून का राज और बुलडोजर का डंका बजा रही है लेकिन अधिकारी अपने ही सरकार का आदेश नहीं मान रहे हैं और सरकार भी उन्हीं अफसरों की पीठ थपथपा रही है जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं।
इस मौके पर किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ, राजेंद्र प्रसाद, रामू प्रजापति, निर्मल चौहान, फिरतू कनौजिया, हरिराम विश्वकर्मा, वेद प्रकाश, विवेक, रामविलास, इदरीश, राधिका, विमला आदि लोग मौजूद रहे।।