आम तोड़ते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आया अधेड़।

जिला संवाददाता प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत एक 59 वर्षीय अधेड़ की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति मल्लाह टोली निवासी हरिश्चंद्र यादव पुत्र रघुवीर सिंह यादव उम्र लगभग 59 वर्ष आज 30 जुलाई को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास अपने आम के बगीचे में आम तोड़ने के लिए पहुंचा इससे 1 घंटे पहले अभी वर्षा हुई थी। वह अपने हाथ में लग्घी लेकर आम तोड़ने लगा थोड़ी और ऊंचा डाली पर चढ़ने के कारण उसकी लग्घी पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। जिससे उक्त व्यक्ति भी विद्युत के चपेट में आ गया तथा बुरी तरह झुलस ने के कारण वह पेड़ से नीचे गिर पड़ा। जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।सूचना प्राप्त होते ही परिजन तत्काल बगीचे में पहुंचे और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए ।जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।सूचना पाते ही शाहनिंदा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लेते हुए पंचनामा करने के बाद विधिक कार्रवाई के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।