जिला संवाददाता प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत सर्विस लॉन्स टीम तथा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दो शातिर अपराधियों को 20 किलो 100 ग्राम गाजे के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर तथा एक अदद कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण के निकट पर्यवेक्षण में 29 जुलाई 23 को सर्विस लांस व स्वाट टीम तथा प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी मोहम्मदाबाद सदल बल द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अहिरौली प्राइमरी स्कूल के पास बक्सर बिहार की तरफ से आ रहे 2 नफर अभियुक्तों को रात लगभग 11:30 बजे गिरफ्तार किया गया ।उनके पास से 20 किलो 100 ग्राम नाजायज गाजा एक तमंचा 315 बोर, एक कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई ।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 163/ 2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम भीमापार थाना सैदपुर निवासी उर्फ बबलू यादव पुत्र रामचंद्र यादव और दूसरा और निवासी औड़िहार अरविंद यादव उर्फ पिंटू यादव पुत्र राजनाथ यादव उम्र 35 वर्ष है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विस लांस टीम/स्वाट टीम तथा कोतवाली मोहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक के साथ-साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव त्रिपाठी तथा शाहनिंन्दा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह व समस्त पुलिस बल उपस्थित रहे।