फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर ब्लाक सभागार में ब्लाक के बड़े बाबू अरविन्द अस्थाना के सेवानिवृत्त होने पर बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओ ने सेवानिवृत्त प्रमुख लेखाकार अरबिंद अस्थाना के कार्यकाल की प्रसंशा करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दिया। ब्लाक के लेखाकार अरबिंद अस्थाना के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त लेखाकार अरबिंद अस्थाना का माल्यार्पण एवं उपहार देकर ब्लाक के अधिकारियों, कर्मचारियों, प्रधानों ने भावभीनी विदाई दिया। बीडीओ पवई बाबूराम पाल एवं फूलपुर बीडीओ बिमला चौधरी ने कहा कि जिस दिन कोई भी कर्मचारी नौकरी करता उसका उसी दिन बिदाई सुनिश्चित हो जाता है। बड़े बाबू अरबिंद अस्थाना का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय और यादगार रहा। आपके अनुभव की जरूरत हमेशा लोगो को पड़ती रहेगी अध्यक्षता प्रधान लल्लन यादव एवं संचालन एडीओ पंचायत असबिन्द यादव ने किया। इस अवसर गौरव यादव, प्रधान उमाशंकर यादव, राम सिंगार यादव, महताब आलम, रविन्द्र यादव, ममता श्रीवास्तव, दीपक यादव बृजेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में प्रधान सचिव रोजगार सेवक सफाईकर्मी पंचायत सहायक उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.