फरिहा, आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद फतनपुर में एसएचआई लरनर्स पब्लिक स्कूल जो कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक चलता है कि स्कूल गाड़ी वेन जो बच्चों को घर छोड़ने के लिए समय लगभग 2 बजे जा रही थी कि, फरिहा मुर्गी फार्म के पास तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार से थी और बच्चों की संख्या भी क्षमता से अधिक थी। वही प्रबंधक सैयद राशिद से बात करने पर उन्होंने कहा कि केवल 8 बच्चे थे। पूछने पर प्रबंधक ने ड्राइवर का नाम मकबूल उम्र 30 से 35 वर्ष बताया। प्रबंधक ने बताया कि जिस बच्चों और ड्राइवर को चोट लगी है उनको एक निजी अस्पताल में दवा इलाज के लिए भेजा गया है। क्षेत्रीय लोगों की माने तो कुकुरमुत्ता की तरह फैले प्राइवेट विद्यालयों की यह हाल है कि कबाड़ से कबाड़ गाड़ी लगाकर बच्चों को ढूंढने का कार्य कर रहे हैं जिसमें मानक से अधिक बच्चों को बैठा कर ले जाते हैं जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाही अब तक नहीं की जाती है हां जब कोई घटना घट जाती है तब सभी अधिकारी कर्मचारी हमदर्द बनकर कार्यवाही करने पर तुलते हैं।