महराजगंज, आजमगढ़। बाबा भैरवनाथ कि अपने भक्तों के लिए बेशुमार कृपा रहती है। उनके भक्तों को कभी खाली हाथ नहीं लौटना पड़ता। उनकी हर मुरादे पूरी होती हैं तथा संकटों से मुक्ति मिलती है। कुछ ऐसी ही आस्था के साथ मंगलवार को पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा भैरवनाथ धाम स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर दरबार में मत्था टेका तथा बाबा के चरणों में काली मिर्च की बोरियां, फूल, बताशा और नारियल अर्पित कर संकटों से मुक्ति व परिवार की खुशहाली के लिए मन्नतें मांगी। काफी संख्या में लोगों ने श्री सत्यनारायण व्रत कथा का श्रवण भी किया तथा जिन परिवारों में शादी विवाह संपन्न हुये थे उस परिवार की महिलाएं बाबा को हलवा और पूरी चढ़ा रही थी। नव युगलों ने भी बाबा का आशीर्वाद लिया। परिसर में लगे मेले में सजी श्रृंगार की दुकानों पर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही थीं। बच्चे चटपटे व्यंजनों व मिठाईयों का लुफ्त ले रहे थे।