– मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक संपन्न
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन हेतु ब्लॉक स्तर पर कराए जाने वाले कार्यक्रमों का माइक्रो प्लान तैयार कर लें। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिया कि बच्चों से जुड़ने का कार्यक्रम कराएं। उन्होंने कहा कि डीआईओएस/उच्च शिक्षा अधिकारी उत्सव का माहौल बनाएं। उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम को पूरे उल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाएं। सीएमओ, समस्त विभागाध्यक्ष कार्यालयों की साफ-सफाई एवं कूड़ा-करकट हटवाएं। पेट्रोल पंप, इंडस्ट्री, व्यापार मंडल, खंड विकास अधिकारी अपने कार्यालय आदि की साफ-सफाई कराते हुए सजावट इत्यादि कर लें। उन्होने कहा कि विशेष रूप से 15 अगस्त से पहले अमृत सरोवर को तैयार कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि “आजादी का अमृत महोत्सव“ भारत की आज़ादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आयोज्यमाने एक पुनीत माटी-वन्दनोत्सव है, जिसमें हम सभी के लिए अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों, स्वतंत्रता संग्राम के जाने अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने का स्वर्णिम अवसर है। उन्होने बताया कि इस महोत्सव की आधिकारिक यात्रा की शुरुआत 12 मार्च, 2021 को हुई। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन तीन प्रमुख चरणों में किया जायेगा, जिसमें ग्राम स्तरीय कार्यक्रम, पंचायत स्तरीय कार्यक्रम, ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम होंगे, जिनके चयनित दो श्रेष्ठ प्रतिभागियों द्वारा क्रमशः प्रदेश एवं देश की राजधानी में समापन समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होने कहा कि 09 अगस्त, 2023 को प्रातः अमृत सरोवर/पंचायत भवन, विद्यालयों, शहीद स्थलों, अमृत वाटिकाओं, सामुदायिक केन्द्रों में से किसी भी चयनित स्थान पर बैठकों का आयोजन किया जाये, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी तथा अन्य समस्त स्थानीय जन उपस्थित रहेंगे। उन्होने कहा कि बैठक के समस्त सहभागी गाँव के खेत/बगीचे/अन्य स्थानों से मुट्ठीभर मिट्टी लाकर ग्राम पंचायत परिसर में इस निमित्त नियत स्थल पर एकत्रित होंगे व अनन्तर, लाई गई मुट्ठी भर इस मिट्टी को दो कलशों में संगृहीत किया जायेगा। उन्होने बताया कि ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर/नगर निगम/राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 16 अगस्त से 25 अगस्त, 2023 के मध्य किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक स्तर के कार्यक्रम का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि इससे अधिक से अधिक नागरिक जुड़कर अपने स्वतन्त्रता आन्दोलन, भारत माता के वीर सपूतों/स्वतन्त्रता संग्राम के जाने-अनजाने सेनानियों तथा स्वतन्त्र भारत में विकसित होने के पावन लक्ष्य के साथ विभिन्न प्रकार के विकास कार्यक्रमों से जुड़ सकें। प्रचार-प्रसार के लिए स्कूल कालेज, उच्च शिक्षा संस्थानों, तकनीकी संस्थानों आदि के छात्रों युवक, महिला मंगलदल, एनसीसी, एनएसएस नेहरू युवा केन्द्र आदि के स्वयंसेवकों आदि को कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।