– पूर्ण रूप से बंद रही क्षेत्र की बड़ी बाजारे
अतरौलिया, आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के रेडहा से लगभग 500 गांव को बिजली की सप्लाई की जाती है बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से जहां किसानों की किसानी प्रभावित है वही व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है। इसी तरह से बिजली व्यवस्था को लेकर लगातार क्षेत्र के लोग बिजली के बड़े अधिकारियों से लेकर बिजली मंत्री एके शर्मा तक व्यवस्था सुधारने के लिए गुहार लगा रहे हैं लेकिन आज तक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया गया जिससे नाराज क्षेत्र के लोग मंगलवार को बिजली व्यवस्था और अहरौला कप्तानगंज मार्ग को लेकर अहरौला टैक्सी स्टैंड से बाइक जुलूस लेकर लगभग 15 किलोमीटर की एरिया में जुलूस भ्रमण के बाद पकड़ी बाईपास चौक पर पहुंच कर जुलूस सत्याग्रह में बदल गया। धरने का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह व जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी अभिषेक उपाध्याय के द्वारा किया गया। इस दौरान क्षेत्र के फुलवरिया, अहरौला, शाहपुर चांदनी चौक सहित तमाम बड़ी बजारे पूर्ण रूप से बंद रही। लोगों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सत्याग्रह पर बैठे किसान और व्यापारियों ने मांग की कि अगर अभी तक हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह कर अपनी मांगे मांग रहे हैं अगर हम लोगों की मांगों की उपेक्षा की गई तो शाम होते-होते सत्याग्रही सड़क को जाम कर पूर्ण रूप से बंदी कर देंगे जिसकी जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी के और बिजली विभाग के अधिकारी होंगे। धरने को जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह, अभिषेक उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि पारस यादव, समाजसेवी लक्ष्मी चौबे क्षेत्र के व्यापारी और किसानों ने संबोधित किया। किसान और व्यापारियों के इतने बड़े आंदोलन को देखते हुए जिसकी सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों को दी गई थी यहां तक कि मौके पर इतने बड़े जन आंदोलन को देखते हुए मौके पर स्थानीय पुलिस ही मौजूद रही। उप जिला अधिकारी बूढ़नपुर भी डेढ़ बजे मौके पर पहुंचे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम बूढनपुर प्रशान्त कुमार एवं बिजली विभाग के एसडीओ अवधेश यादव से कहा कि तत्काल जनता की समस्या को संज्ञान में लेते हुए विजली व्यवस्था दुरुस्त करने का कार्य करें। अगर किसी भी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा आम जनमानस को परेशान किया गया एवं सरकार की बदनामी की गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कराते हुए उनके उपर मुकदमा दर्ज कराने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने आश्वासन देते हुए आगे कहा कि जबतक अहिरौला कप्तानगंज मार्ग वनवा नहीं लूंगा तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा। इस अवसर पर लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।