आजमगढ़। थाना पवई पुलिस द्वारा दहेज हत्या में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार 08 जुलाई को मा0न्या0 के आदेश 156(3) सीआरपीसी के क्रम में वादी मुकदमा शमीम हैदर पुत्र स्व0 हाशिम अली निवासी ग्राम सदरूद्दीनपुर थाना बक्शा जिला जौनपुर के प्रार्थना पत्र पर अभियुक्त मजाहिर खान पुत्र स्व0 शमशीर खान निवासी मित्तूपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी की पुत्री मीनू बानों उर्फ शबनम को दहेज को लेकर प्रताडित करना व अपने दोस्त संदीप पुत्र राजदेव निवासी मित्तूपुर थाना पवई जिला आजमगढ़ के साथ मिलकर वादी की पुत्री के गले में रस्सी बांधकर लटका दिया गया, के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 219/2023 धारा 498ए, 304 बी भादवि व डीपी एक्ट थाना पवई जनपद आजमगढ बनाम मजाहिर खान, संदीप पंजीकृत किया गया। मंगलवार को उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित नामित अभियुक्त मजाहिर खान पुत्र स्व0 शमशीर खान निवासी मित्तूपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को मुखबीर खास की सूचना पर मिल्कीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अण्डरपास के पास से समय करीब 07.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।