आजमगढ़ news-पूर्व प्रधान गनिका यादव शराब तस्कर माफिया चिन्हित
– शराब तस्कर माफिया गनिका यादव सहित आधा दर्जन सदस्यों पर छह दर्जन से अधिक मुकदमा पूर्व से जनपद में दर्ज
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय व क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने पूर्व प्रधान गनिका यादव पुत्र इंद्रदेव यादव उम्र 50 निवासी करैला थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को शराब तस्कर माफिया के रूप में चिहित किया गया। अभियुक्त गनिका यादव पर एक दर्जन से अधिक मुकदमा गैंगस्टर व आबकारी एक्ट में मुबारकपुर व जीयनपुर थाने में दर्ज है। शराब माफिया सदस्य के रूप में चिन्हित किए गए विक्रम पुत्र रामसेवक निवासी खांड थाना जीयनपुर पर आधा दर्जन मुकदमा व मुलायम यादव पुत्र पवार यादव निवासी केरमा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ पर मोहम्दाबाद, रौनापार जीयनपुर, मुबारकपुर थाने में गैंगस्टर व आबकारी एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। मुन्ना राजभर पुत्र सीताराम राजभर निवासी कुकुरसंडा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ पर गैंगस्टर एक्ट आबकारी एक्ट में मुबारकपुर रौनापार व जीयनपुर थाने में कुल 6 मुकदमे दर्ज है सदस्य विनोद सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी चालाक पुर थाना रामपुर जनपद आजमगढ़ पर कुल 4 मुकदमे रौनापार थाने में दर्ज है सदस्य महातम यादव पुत्र बालचंद यादव निवासी नवादा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ पर आबकारी अधिनियम में रौनापार थाने में कुल 11 मुकदमे दर्ज है। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर रौनापार थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से मौत में शराब तस्करों पर कार्रवाई के बाद पूर्व प्रधान करैला गनिका यादव को शराब तस्कर माफिया व सदस्य के रूप में विक्रम, मुलायम, मुन्ना राजभर, विनोद सिंह महातम यादव को सदस्य के रूप में चिन्हित कर सभी की हिस्ट्रीशीट खोलकर शराब तस्करों के विरुद्ध जीयनपुर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।