– प्रदेश का पहला प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए स्विमिंग पूल- खंड शिक्षा अधिकारी केएन सिंह
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ खंड शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी केएन सिंह ने चौपाल लगाई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अविनाश शाही द्वारा विद्यालय परिसर में छात्रों के लिए स्विमिंग पूल बनाया गया जो प्रदेश का पहला प्राथमिक विद्यालय जहां छात्रों के लिए स्विमिंग पूल निर्मित है। वहीं विद्यालय परिसर में बच्चों के लिए झूला की भी व्यवस्था है। सभी पांचों कक्ष में कूलर के साथ स्मार्ट क्लास जो वाईफाई से युक्त है वहीं विद्यालय में बच्चों की थम्ब से हाजिरी ली जाती है विद्यालय में इनवर्टर की भी व्यवस्था है। विद्यालय को सजाने संवारने में प्रधानाध्यापक की भूमिका की खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रशंसा की। वही कुल 111 छात्र छात्रा नामांकित है के अतिरिक्त उनके अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे। जिनको खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के नियमित उपस्थिति, निपुण छात्र, निपुण बच्चे की जानकारी दी वही शासन के द्वारा प्रति छात्र 12 सौ रुपए उनके खाते में भेजा जा चुका के साथ ग्राम प्रधान से 19 पैरामीटर के तहत कायाकल्प योजना से विद्यालय के विकास में सहयोग मांगा इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में शिक्षा की अलख जगाई और अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने व विद्यालय भेजने के लिए जागरूक किया इस दौरान एआरपी कमलनयन, प्रधान सुनीता देवी, एसएमसी कवलभान, प्रधानाध्यापक अविनाश शाही, शिक्षक राधिका गोंड, पार्ली मिश्रा, मीरा यादव, पार्थसारथी, लक्ष्मी देवी सहित छात्र-छात्रा अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.