मऊ। जनपद के सृजनकर्ता विकास पुरूष पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार स्व0 कल्पनाथ राय की पूण्य तिथि 06 अगस्त को मऊ जनपद में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व सदर अस्पताल मऊ में स्व0 कल्पनाथ राय की प्रतिमा के पास समय 10 बजे से आयोजित श्रद्धांजलि सभा व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व जोन के प्रभारी विश्वविजय सिंह के नेतृत्व में स्व0 कल्पनाथ राय के पुण्यतिथि के अवसर पर शुरू हो रहे बेरोजगारी की मार, मॅहगाई का वार, गद्दी छोड़ो मोदी सरकार, जागो जनता अभियान, 06 अगस्त से मऊ को शुरू किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्वांचल की सर्वमान्य नेता डा0 सुधा राय की पुत्री वैष्णवी राय के नेतृत्व में जनपद के नगर पालिका के वार्डों, जनपद के सभी नगर पंचायतों में तथा विधानसभा ब्लाक गा्रमसभाओं में युद्ध स्तर पर चल रहे जनसम्पर्क व बैठक के क्रम में मऊ जनपद के मु0बाद विधानसभा अन्तर्गत ग्रामसभा खानपुर में सन्त शिरोमणि रविदास जी के मन्दिर के प्रांगण में तैयारी बैठक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनु0जाति विभाग विनय गौतम, व सदस्य उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी अनीता गौतम के नेतृत्व में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह ने किया। संचालन विनय गौतम ने किया। वैष्णवी राय ने पहुंचने पर सर्वप्रथम सन्त शिरोमणि रविदास व संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर नमन किया व मन्दिर के प्रांगण में स्व0 कल्पनाथ राय के स्मृति में वृक्षारोपण किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए वैष्णवी राय ने लोगों से राय साहब के पुण्य तिथि 06 अगस्त से शुरू हो रहे बेरोजगारी की मार, मॅहगाई का वार गद्दी छोड़ो मोदी सरकार, जागो जनता अभियान में भारी से भारी संख्या में भाग लेने की अपील किया गया। डा0 सुधा राय ने कहा कि स्व0 कल्पनाथ राय जी की पुण्यतिथि पर शुरू हो रहे जागो जनता अभियान भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेकने कार्य करेगी। अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनु0विभाग ने कहा कि जनपद के कोने कोने से पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए दलित समाज के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगें। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की सदस्य बैठक के आयोजक अनीता गौतम ने कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में जनपद के कोने केने से अधिक से अधिक संख्या में महिलाए भाग लेगी। बैठक में प्रमुख रूप से उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनिल कुमार राय उर्फ बब्लू राय, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव ब्रम्हानन्द पाण्डेय, रामाश्रय भारती, सत्येन्द्र कुमार, हरेन्द्र भारती, चन्द्रकेश, प्रतिमा गौतम, शीला भारती, राजविजय, रामानन्द, हरिचन्द, सुधीर कुमार, रविन्द्र भारती, बब्लू यादव, दरबारी राम, हरिलाल, राहुल कन्नौजिया, बिन्दू देवी, पुलकित कन्नौजिया, नन्द कुमार यादव उर्फ बजड़ू यादव, मास्टर सुरेश राम, हरिश्चन्द्र, प्रमोद भारती, रामबचन, रविन्द्र राम, प्रेमचन्द भारती, व तमाम कांग्रेसजन के सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.