मुबारकपुर, आजमगढ़। सठियांव ब्लाक के साधन सहकारी समिति का सभापति व उप सभापति पद के लिए चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। जिसमें सभापति पद के लिए सुनिता यादव व उपसभापति पद पर मैना देवी निर्विरोध चुनी गई। जीत दर्ज होने के बाद समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को माला पहनाकर स्वागत किया। साधन सहकारी समिति अमिलो के सभापति व उपसभापति चुनाव को लेकर सुबह से ही घमासान मचा हुआ था। मतदान भारी सुरक्षा के बीच मंगलवार को संपन्न हुआ। मतदान के लिए कुल नौ मतदाताओं ने प्रतिभाग किया। चुनाव अधिकारी हरिकेश राय ने बताया कि उपसभापति के लिए एक प्रत्याशी मैंना देवी ने अपना पर्चा दाखिल किया था। दूसरा कोई प्रत्याशी ने अपना नामांकन न करने पर मैंना देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई। वही सभापति पद के लिए दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। जिसमें सुनीता देवी पत्नी देवेंद्र यादव को छह मत मिले। वहीं इरफान अहमद पुत्र सेराज अहमद को तीन वोट मिले। इस प्रकार सुनीता देवी एक मत से सभापति पद के लिए एक वोट से विजयी हुई। बधाई देने वालों में प्रहलाद यादव, सोनू यादव प्रधान, कैलाश यादव आदि शामिल रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.