– जीयनपुर साधन सहकारी समिति के सरपंच बने भानु प्रताप यादव
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर व पारनकुंडा में गहमागहमी के बीच साधन सहकारी समिति चुनाव संपन्न हुआ। मंगलवार को शासन के निर्देश पर दो साधन सहकारी समितियों पर पर्यवेक्षकों की देखरेख में सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें पारनकुंडा में इंद्रावती देवी पत्नी अवधेश सिंह निर्विरोध सरपंच बनी सरपंच बनने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिसमें मुख्य रूप से प्रकाश, संजय यादव, अब्दुल हाई, ओम प्रकाश, नरसिंह सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वही जीयनपुर साधन सहकारी समिति पर पर्यवेक्षक रामाश्रय सिंह की देखरेख में भानु प्रताप यादव व राजकुमार यादव के बीच में सीधी टक्कर हुई जिसमें भानू प्रताप यादव को 6 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी राजकुमार यादव को 4 मतों से पराजित किया चुनाव जीतने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। एक दूसरे को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया जिसमें मुख्य रुप से नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव, वेद प्रकाश, विशाल, नंदलाल, अमित, मुन्ना, आलोक आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।