– बार-बेंच के सामंजस्य से न्यायालय चलाने पर दिया बल
सगड़ी, आजमगढ़। राजस्व परिषद के पत्र पर सगड़ी तहसील पर अधिवक्ताओं संग उप जिलाधिकारी ने बैठक की। जानकारी के अनुसार अधिवक्ता समिति सगड़ी के द्वारा पूर्व में उप जिलाधिकारी राजीव रतन के बहिष्कार पर राजस्व परिषद को पत्र भेजा गया जिस पर राजस्व परिषद के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने मंगलवार की सुबह 11 बजे से 12 तक अधिवक्ताओं संग बैठक की जिसमें अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश राय व मंत्री आशीष मिश्रा ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को रखा जिस पर उप जिला अधिकारी ने सहमति व्यक्त की और नियमित रूप से न्यायालय चलाने व पत्रावलीयों को ऑनलाइन करने की सहमति बनी बार बेंच के सहयोग से अधिक से अधिक न्यायालय चलाने पर बल दिया गया इस दौरान मुख्य रूप से एल्डर कमेटी के चेयरमैन मक्केश्वर मिश्रा अनिल सिंह सहित पूर्व अध्यक्ष ओंकार नाथ त्रिपाठी सूर्यभान यादव सोनू राय संजय राय संजय कुमार पंकज दुबे अरुण सिंह प्रदीप राय अमरिंदर सिंह ब्रह्म प्रकाश आदि दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।