वीडियो काल पर सुदंरी से बात की तो लुट जायेगा धन और धर्म धनउगाही का सिलसिला जारी
रिपोर्ट पिंटू सिंह
(बलिया) आधुनिक व डिजिटल युग में फेसबुक व व्हाट्सएप पर , युवतियों और महिलाओं से दोस्ती करना एक फैशन का नया ट्रेंड देखा जा रहा है।
युवा वर्ग ही नहीं अधेड़ उम्र उम्रदराज लोग भी लड़कियों से दोस्ती करने में पीछे नहीं सावधानी हटी की दुर्घटना घटी जी हां फैसन की दौड़ में गारंटी का इच्छुक ना बने इसी फैसन की आड़ मे लाखों की संख्या में साइबर अपराधी पैदा हो गये हैं ।जो फेसबुक के माध्यम से लड़कियां दोस्ती के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं ।
और आप लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट देखते ही आपा खो बैठते हैं कि ईश्वर ने मेरी फरियाद सुन गर्लफ्रेंड की रेखा बना दी है।
आप जैसे ही फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेते फिर शुरू होता है प्यार मोहब्बत कि बात।धीरे-धीरे रील लाइफ से रियल लाइफ में गर्ल फ्रेंड ड्रीम गर्ल बन कर आपकी जिंदगी में प्रवेश करती हैं।
मीठी मीठी बातों से आपको प्यार के जाल में फंसाती और आप सोचने लगते हैं कि जिंदगी में हमें सब कुछ प्राप्त हुआ बस सच्चे प्यार की कमी थी वो मुराद भी ईश्वर ने पूरी कर दी ।
और आप मोबाइल नंबर लेकर वीडियो चैट रुपी प्यार की झील में गोते लगाने लगते हैं वो लड़की स्नैपचैट एप के माध्यम से स्क्रीन रिकॉर्डिंग्स के द्वारा एक अश्लील वीडियो बनाकर आपके मोबाइल पर भेजती हैं और वीडियो को डिलीट कराने के लिए पैसे की डिमांड करती हैं कुछ घंटे बाद इस स्पूफिंग कॉल के माध्यम से किसी अन्य पुलिस अधिकारी की फोटो लगाकर तथा ट्रूकॉलर पर उसका नाम फीड करके वह साईबर अपराधी अपने को सीबीआई अथवा क्राइम ब्रांच दिल्ली का अधिकारी बताता है तथा पैसे न देने पर आप को गिरफ्तार करने की धमकी देता है ।
उसके उपरांत वह अपने को असली पुलिस अधिकारी साबित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप के माध्यम से उसी पुलिस अधिकारी के फैंस को मैनिपुलेट करके वीडियो कॉल करता है और अब साइबर अपराधी एक कदम आगे बढ़ गए हैं जो किसी भी पुलिस अधिकारी की वाइस आवाज को टेप करके उसकी आवाज में आपसे बात करते हैं ताकि आपको विश्वास हो जाए कि वह असली पुलिस अधिकारी है उसके उपरांत वह एक गूगल का नंबर भेजते है जिसमें गूगल से फोन आता है वह फेक कॉल आपको फिर पैसे की डिमांड करता है और कहता है कि वीडियो लड़की ने गूगल को दे दिए अभी अपलोड होकर पूरी दुनिया में वायरल हो जाएगी उसके उपरांत आप पैसे देते रहते हैं फिर एक पुलिस अधिकारी का फेक कॉल आता है जिसमें वह कहता है कि लड़की ने सुसाइड कर लिया है अब आप फंस जाएंगे इस तरह से आप अपने लाखों की गाढ़ी कमाई साइबर अपराधियों को देते रहते हैं यह साइबर अपराधी विभिन्न तरह के ऐप का प्रयोग करके आपको विश्वास में लेते हैं क्योंकि आप की अश्लील वीडियो बन जाने के कारण आप लोक लज्जा के भय से पैसे देने को मजबूर हो जाते है और बहुत सारा पैसा देने के बाद पीड़ित पुलिस में शिकायत करता है अथवा अपने किसी यार दोस्त को बताता है और तब उसको पता लगता है कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है।
इस साइबर फ्राड से बचने का एक ही तरीका है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए इस तरह के फ्रॉड स्मार्टफोन के माध्यम से होते हैं अतः आप सभी लोग अपनी फेसबुक अथवा पेज पर यह मैसेज प्रसारित कर दें ताकि आपके परिचित रिश्तेदार अथवा परिवार के लोग इस तरह के साइबर फ्रॉड से बच सकें यह अपराधी फर्जी सिम व फर्जी बैंक अकाउंट बना लेते हैं और इनके पास पहुंचना बहुत ही कठिन काम होता है अतः आपके साथ कोई साइबर फ्रॉड हो इससे पहले आप नए-नए साइबर फ्राड के बारे में जानकारी रखें ताकि आप जागरूक रहें और साइबर अपराधियों के हाथों अपनी गाढ़ी कमाई खर्च ना करें अगर आपके साथ कोई भी सायबर फ्राड हो जाता है तो तत्काल आप संबंधित साइबरसेल अथवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दें। इस तरह के स्टेप चैट के माध्यम से बनाई गई वीडियो कहीं भी किसी भी गूगल पर अपलोड नहीं होते हैं अतः आप डरे नहीं तत्काल पुलिस में शिकायत करें। किसी भी अनजान महिला युवती या लड़की से वीडियो कॉल पर बात करते समय स्वयं कोई भी अश्लील हरकत ना करें। ईश्वर ने जो दिया है उसी पर भरोसा करें।
शादी विवाह अपनी सभ्यता संस्कृति में अच्छे रहते हैं। फिर भी अगर किसी दूसरे देश अथवा किसी अनजान लड़की से आपको दोस्ती हो ही गई है तो शादी करने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करा लें।
यह खबर जनहित में ईएन आईं न्यूज नेटवर्क परिवार के तरफ़ से सभी फेसबुक व व्हाट्सएप चलाने वाले लोगों के लिए जनहित में खबर प्रकाशित किया जा रहा है।
ताकि इस खबर को सभी लोग जितना ज्यादा हो सकें जागरुक करे।