स्वतंत्र भारत से आनंद गौड़ की रिपोर्ट, (सगड़ी) आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गडेरुआ गांव में 2 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ, पड़ोस में कार्य करने वाला चौकीदार द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया, जिसे समय रहते माता-पिता ने रंगे हाथ पकड़ लिया, और 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, वहीं पिता की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास व लैंगिक अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है,
जानकारी के अनुसार विगत 15 वर्षों से गडेरुआ में रहकर कोचिंग पढ़ाने वाले प्रेम प्रकाश पुत्र मानसिंह जो मूल रूप से हृदयपुर थाना पामा गजनेर जनपद कानपुर देहात के मूल निवासी हैं, अपने पत्नी प्रमिला देवी व बच्ची के साथ गडेरुआ में रहते हैं, और बच्चों को कोचिंग पढ़ा कर जीविका चलाते हैं, मंगलवार की सुबह 9:30 बजे के आसपास पास में स्थित आटा चक्की पर चौकीदार के रूप में कार्यरत प्रभुनाथ राम पुत्र धनीराम निवासी हासपुर कमरे के बाहर खेल रही 2 वर्षीय बच्ची आयुषी को गोद में उठाकर लेकर जा रहा था, जिसको पत्नी प्रमिला ने देखा और पति को बुलाया, दोनों ने छानबीन की तो गोमती के पीछे ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करते पति पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया, सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने प्रभुनाथ राम पुत्र धनीराम को हिरासत में ले लिया, वही जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के निर्देश पर पिता प्रेम प्रकाश की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास धारा 376 एबी लैंगिक अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम 5एम/6 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई।