अतीक के गिरफ्तार वकील ने किया खुलासा, होटल में होनी थी 12.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति की डील, रूपए मिलते ही विदेश भाग जातीं शाइस्ता-जैनब!

अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ के अधिवक्ता विजय मिश्र की गिरफ्तारी के मामले में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है, जांच में पता चला है कि लखनऊ के जिस होटल से विजय मिश्र को हिरासत में लिया गया, उसमें माफिया भाइयों की 12 करोड़ की बेनामी संपत्ति की डील होनी बताई जा रही है, सूत्रों के मुताबिक इस डील को करने के लिए खुद अशरफ की पत्नी रूबी उर्फ जैनब वहां पहुंची थी, हालांकि इससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई, उधर पुलिस ने इस संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है, पुलिस के मुताबिक, जमीन की डील का खुलासा तब हुआ, जब होटल में इसके रजिस्ट्री के कागजात पुलिस ने बरामद किए, यह जमीन एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित गौसपुर कटहुला में स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 23,447 वर्ग मीटर है। 14 अगस्त 2015 को यह जमीन अतीक व अशरफ ने एक राजमिस्त्री के नाम से खरीदी गई थी, उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरारी काटने के दौरान माफिया भाइयों का परिवार तंगहाल हो गया है, यही वजह है कि अब वह इस जमीन को बेचने की तैयारी थी, पुलिस सूत्रों का कहना है कि लखनऊ के विभूति खंड, गोमती नगर स्थित होटल में इस जमीन को बेचने की डील होनी थी, जिसके लिए खुद जैनब वहां पहुंची थी, जानकारी के मुताबिक जैनब ही इस डील को करने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही वहां एसटीएफ के दबिश देने से उसके मंसूबे पर पानी फिर गया, इसी दौरान जैनब व उसके साथ आया एक अन्य व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर निकल भागे, सूत्रों के मुताबिक डील से मिलने वाली रकम लेकर शाइस्ता और जैनब विदेश भाग सकती थीं, डीसीपी नगर दीपक भूकर ने कहा कि माफिया भाइयों की बेनामी संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट भेजकर अनुमति मांगी गई है।