(बलिया) जनपद का सबसे उत्कृष्ट स्कूल में खुशी कोलंबस इंटरनेशनल परिवार की मानवी ने नीट ,व आईआईटी , परीक्षा अपने प्रथम प्रयास में एक साथ पास करके जनपद सहित माता पिता का मान बड़ाई
बताते चलें कि कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल सिसवार के प्रबंधक श्री प्रमोद कुमार सिंह की भतीजी मानवी सिंह पुत्री आशुतोष सिंह ने “नीट व आईआईटी” दोनो परीक्षाओं में सफल होकर परिवार व जिले का मान बढ़ाया है
मानवी सिंह की इस सफलता पर जहां एक तरफ विद्यालय परिसर में एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देने का तांता लगा रहा।
वहीं इस सफलता पर दिल्ली से मोबाइल पर प्रबंधक श्रीं प्रमोद कुमार सिंह ने बधाई देते हुए बिटिया का उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.