वैशाली, लालगंज। मंगलवार को सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े लालगंज के एक्सिस बैंक से करीब एक करोड़ रुपया की लूट कर अपराधी आसानी से भाग निकले। अपराधियों ने लूट की घटना महज मात्र 14 मिनट में अंजाम दिया। अपराधियो ने बैंक के पास 10:56 ए एम पर दो बाइक से पांच की संख्या में आए। और 11 बजकर 8 मिनट में निकल गए। बाइक से उतरते ही एक अपराधी बगल के गली में रेकी किया। जिसके बाद बैंक में घुसे। जिसमें 5 अपराधी बैंक के अंदर घुसे। अंदर घुसे 5 अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के कैसियत से र बोल्ट खोलवाया। और 4 से 5 बैग में पैसा लेकर बाहर निकल गया। एक उजला कलर के अपाची से तीन अपराधी मुज़फ्फपुर की तरफ भाग निकला जबकि एक स्प्लेंडर बाइक से दो अपराधी हाजीपुर के दिशा में भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल में जुट गए। वही घटना के एक घंटा के अंदर ही हाजीपुर से एसडीपीओ ओमप्रकाश एवं पुलिस कप्तान रविरंजन भी लालगंज पहुँचे और बैंक में जाकर बैंक मैनेजर सहित अन्य स्टाफ से सारी घटना की जानकारी ली। साथ ही अगल बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला। कुछ ही देर में मुजफ्फरपुर से आईजी पंकज सिन्हा लालगंज पहुँचकर अपने स्तर से लूट कांड की जांच पड़ताल की और बताया कि करीब 1 करोड़ की लूट हुई है।
पांच अपराधी में एक अपराधी हाफ पैंट पहने हुए पीठ पर बैग टांगे हुए था। वही चार अपराधी पैंट ,जीन्स, सर्ट पहने हुए था। जिसमे दो अपराधी हेमलेट पहने हुए था।
वही अपराधियों ने लूट के बाद बैंक के हार्डडिक्स भी साथ ले गया। इसके बाद फोरेंसिक जांच टीम, एसटीएफ, सीआईडी भी पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे है।
सभी अपराधी का उम्र कतरीबन 20 से 25 वर्ष बताये जा रहा है।
बैंक की लापरवाही।
लूट के बाद बैंक में लगे अलार्म भी बजते हुए कोई आसपास के दुकानदार नही सुना। बैंक के अंदर एटीएम होने के कारण पराया लोग भी हैमलेट लगाएं मास्क लगाएं या गमछा से मुंह बांधे पैसा निकालने लगते हैं जबकि यह प्रतिबंधित है। कुछ लोग उसी रूप में बैंक के अंदर भी चले जाते हैं। वही आज की घटना में भी यही देखा गया है पहले जो हेलमेट लगाया हुए अपराधी था ।वह एटीएम कार्ड एटीएम में लगाया और फिर बैंक में घुस गया। स्थानीय लोगों का कहना है बैंक का आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नहीं था। वही पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान करने वाले को नगद पुरस्कार देकर भी समानित किया जाएगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.