अतरौलिया, आजमगढ़। भारत देश में चत्मकारो का खेल कोई नया नहीं है, इसमें सबसे ज्यादा चमत्कार की खबरें आस्था से जुड़ जाती है। ऐसा ही कुछ नजारा यूपी के आजमगढ़ जिले में देखने को मिला, जहां अतरौलिया नगर पंचायत में स्थित श्री दुर्गा जी मंदिर परिसर के अंदर लगी घंटियां अचानक हिलने लगी। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। दरअसल मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह लगभग सायं साढे़ सात बजे के करीब मंदिर में पूजा पाठ कर कपाट को बंद कर अपने घर के लिए निकल गये, लेकिन मंदिर में लगे चैनल के पास कुछ लोग मौजूद थे, उनकी निगाह मंदिर के अंदर लगे घंटियों पर गई तो देखा की घंटियां हिल रही है। सारी घटना मंदिर के अन्दर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गया। यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे अतरौलिया नगर पंचायत और आसपास में फैल गयी। फिर क्या था देखते ही देखते वहां आस्थावानो का हुजुम उमड़ पड़ा, सभी अपने-अपने तरीके से मां की महिमा का बखान करते देखे गये। मंदिर के पुजारी को भी जानकारी हुई तो वह भी भागे-भागे मंदिर पहुंचे तो देखा अभी भी घंटियां हिल रही थी, पुजारी ने बताया कि मंदिर के अंदर पंखा भी नहीं चल रहा था और ना ही हवा चल रही थी, ऐसे में मंदिर की घंटियां का हिलना दैविय चमत्कार ही है। नगर पंचायत में स्थित इस श्री दुर्गा जी मंदिर का निर्माण वहां के निवासी स्व0 बद्री प्रसाद साव के स्मृति में उनकी धर्मपत्नी मन्नर देवी ने वर्ष 1992 में कराया है। तब से लेकर अबतक वहां प्रतिदिन पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। ऐसे में अचानक मंदिर के घंटियों के हिलने से मंदिर की महिमा और बढ़ गई लोग इसे मां का चमत्कार मान रहे है, यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। कोई इसे दैवीय चमत्कार मान रहा है तो कोई प्रकृति का खेल।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.