– हजारों की संख्या मे जुटे श्रद्धांलु
आजमगढ़। दुर्वासा धाम मे प्रारम्भ श्री हरिहरात्मक महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा हाथी घोड़ा और गाजे बाजे के साथ धूमधाम के साथ निकली। बुधवार को कलशयात्रा सिद्ध संत मौनीबाबा के महलिया कुटी से निकलकर दुर्वासा की परिक्रमा करते हुये दुर्वासा मंदिर तक आयी, जहाँ शिवलिंग के पूजन के उपरांत मौनी बाबा यज्ञ शाला मे प्रवेश और पूजन हुआ,इस दौरान मौनी बाबा एवं देवी-देवताओं के जयकारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। हजारों की संख्या में भक्तजनों ने कलश यात्रा और यज्ञ मंडप पूजन में शामिल होकर पुण्य अर्जित किया। यज्ञ के बारे मे जानकारी देते हुए यज्ञकर्ता स्वामी शुभम दास जी महाराज ने बताया कि पवित्र पुरुषोत्तम मास मे इस यज्ञ का आयोजन विश्व कल्याण एवं सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु किया गया है, जो एक सप्ताह तक चलेगा। जिसमें प्रतिदिन सायं बाल व्यास अंकित जी महाराज एवं उमेशाचार्य जी महाराज की संगीतमयी श्रीराम कथा होगी। इस अवसर पर आश्रम के महंत हरिप्रसाद दास, दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा, पं. सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन, नारायण दास नागा, रामशंकर चतुर्वेदी, राजनाथ पाण्डेय, राममिलन सिंह, हाकिम बाबा, बुलबुल सिंह, महंत संजय पाण्डेय, लालबहादुर चौरसिया लाल, जयप्रकाश दास, संजय सिंह, हरिगोविन्द तिवारी, दीपचंद सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.