फूलपुर, आजमगढ़। भारतीय डाक विभाग की ओर से मंगलवार को फूलपुर उप डाकघर परिसर में डाक निरीक्षक सीपी मौर्य की अध्यक्षता में ग्रामीण डाक सेवकों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान टारगेट पूरा करने के लिए उन्हे समय सीमा निर्धारित की गई। बैठक में डाक निरीक्षक ने एसबी, आरडी, एसएसए, महिला सम्मान खाता सहित आईपीपी प्रीमियम खाता खोलने के लिए जोर दिया।इस दौरान शाखा डाकपालों से क्रमवार उनके कार्य को लेकर परिचय लिया। कहा कि हर हालत में टारगेट पूरा करना है। अच्छे कार्य करने वाले ग्रामीण डाक सेवकों को प्रवर डाक अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा शाखा डाकपाल अपने डाकघरों में एसबी, आरडी, टीडी, सुकन्या का खाता खोले और ग्रामीण डाक जीवन बीमा का कार्य अधिक से अधिक करें। अब सुकन्न्या खाता 250 रुपये से खोल सकते है। भारतीय डाक विभाग का बहुत बड़ा नेटवर्क है, 50 लाख तक का बीमा आयकर से मुक्त किया गया है। उन्होने पीएलआई और आर पीएल आई का भी टार्गेट पूरा करने के लिये कहा। इसमें शितलता बर्दास्त नही की जाएगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सहायक प्रबंधक अविनाश पटेल ने इंडिया पोस्ट पेमेट बैक से संबंधित योजनाओं की विधिवत जानकारी दी। इस मौके शाखा डाक पाल मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.