आजमगढ़। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने कहा आजमगढ़ जनपद में सूखे की दस्तक से जनपद का किसान पूरी तरह हताश और निराश हो चुका है। कर्ज लेकर धान की रोपाई कर चुके किसानो को कर्ज वापसी की चिंता सताने लगी है। किसानो को राहत देने के लिये सरकार को तत्काल आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कर्ज लेकर किसान किसी तरह धान की रोपाई तो कर लिया लेकिन सूखे की दस्तक से किसान पूरी तरह हताश और निराश हो चुका है। किसानों को अब चिंता सताने लगी है कि मौसम का यही हाल रहा तो वह कर्ज कैसे चुका पायेगा। मानसून आने के बाद जुलाई के अंत तक जहां लगभग 350 मिलीमीटर तक वर्षा होती थी वही अबतक मात्र 141 मिलीमीटर ही वर्षा रिकॉर्ड की गयी। जनपद का किसान सरकारी आंकड़ों के अनुसार कम बरसात होने के कारण अब तक मात्र 65.41 प्रतिशत ही धान की रोपाई कर पाया है। जनपद में छोटी बड़ी 374 नहरें हैं जिसमें लगभग 100 नहरें पूरी तरह से सूखी हुयी हैं। शेष नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। विद्युत की अघोषित कटौती हो रही है। वहीं डीजल के दाम आसमान पर हैं। जिससे किसान सिंचाई करने में पूरी तरह असमर्थ है। बरसात ना होने के कारण खेतों में दरारे पड़ चुकी हैं। धान की पत्तियां पीली पड़ रही हैं और रोग ग्रस्त हो रही हैं। विपक्षी एकता से घबराये खोखले दावे और वादे करने वाले बीजेपी के बड़े बड़े नेता और मंत्री लगातार आजमगढ़ जनपद का हवा हवाई दौरा कर रहे हैं और 2024 में पुनः सत्ता में वापसी के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन देश की जनता बीजेपी की असलियत जान चुकी है। बीजेपी के लोग सूखे के कारण उत्पन्न किसानों की समस्याओं पर एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। किसानों को राहत देने के लिए सरकार तत्काल नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था करे। अघोषित विद्युत कटौती को समाप्त करे और सस्ते दर पर किसानों को डीजल उपलब्ध कराये अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर शीघ्र आंदोलन करेगी और सरकार को किसानों को राहत देने के लिये को मजबूर करेगी।