AZAMGARH: बनकट मस्जिद में पिस्टल के साथ धराया अपराधी, प्रधान के भतीजा ने कहा, हमें मारने की नियत से आया था, हमारे परिवार में कर चुका है हत्या

स्वतंत्र भारत की खास रिपोर्ट
आजमगढ़ । मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बनकट बाजार स्थित एक मस्जिद में मंगलवार की रात अवैध पिस्टल के साथ नमाज पढ़ रहे अपराधी को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने अपराधी के पास से एक अदद पिस्टल 09 MM व 05 अदद कारतूस 09 MM बरामद किया है, वहीं गांव के प्रधान का भतीजा ने कहा कि यह अपराधी हमारे परिवार के एक सदस्य की हत्या 10 वर्ष पूर्व कर चुका है, और हमें मारने की नियत से पिस्टल अपने पास रखा हुआ था, वह तो संयोग ही था की नमाज पढ़ते वक्त हमारी नजर उसके कमर पर चली गई, और पिस्टल दिखाई दे दिया, और मैंने अपने परिवार को फोन से सूचित किया, और परिवार ने पुलिस को सूचित कर के मौके से गिरफ्तार करा दिया, बरहाल जो भी हो यह तो पुलिस की जांच में ही पता चल पाएगा, लेकिन प्रधान का परिवार इस घटना से दहशत में है, जानकारी के मुताबिक वसीम पुत्र मोईन निवासी बनकट जो प्रधान जफरू के खिलाफ चुनाव भी प्रधानी का लड़ चुका है, वसीम मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे येसा की नमाज गांव की एक मस्जिद में पढ़ रहा था, उसी दौरान प्रधान के भाई मैनुद्दीन जो भट्टा चलाते हैं, उनका पुत्र असहद भी नमाज पढ़ रहा था, इसी दौरान असहद की नजर वसीम की कमर पर चली गई, और अवैध पिस्टल दिखाई दी, इसके बाद धीरे से असहद ने अपने घर पर फोन किया, और सारी बातें बताई, इसके बाद प्रधान व उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर बनकट पुलिस चौकी के सिपाही आनन-फानन में पहुंच गए, और मस्जिद में ही अपराधी वसीम को गिरफ्तार कर लिया, वहीं वसीम के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया, असहद ने कहा कि इस अपराधी ने हमारे परिवार के एक सदस्य का पूर्व में हत्या कर चुका है, और उसके ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था, इसके अलावा पुलिस ने इसके ऊपर गैंगस्टरर भी लगाया है । बता दें कि अपराधी के ऊपर मुबारकपुर थाने में 1-मु0अ0सं0 76/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि थाना मुबारकपुर, 2-मु0अ0सं0 295/2003 धारा 302 भादवि थाना मुबारकपुर, 3-मु0अ0सं0 384/2003 धारा 3(1) गैंग्स्टर अधि0 दर्ज है ।