विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था का कारण स्वयं विद्युत वि
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के विद्युत वितरण केंद्र द्वितीय के लापरवाही का खामियाजा नगर के नागरिकों को झेलना पड़ रहा है।
इस क्रम में कुछ ऐसे कारण है जिसकी वजह से प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति ठप्प जाती है या फिर 24 घंटे में सैकड़ों बार विद्युत आपूर्ति आती जाती रहती है। नगर क्षेत्र में कुल लगभग 25 वार्ड हैं और इन 25 वार्डों में यदि जांच कराई जाए तो पता चलेगा की अवैध ढंग से कटिया कनेक्शन वाले बहुत अधिक हैं तथा कनेक्शन वाले बहुत कम है। चूंकि जो भी कनेक्शन दिए गए हैं उनके लिए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कनेक्शन के ऊपर टिकी हुई है। अर्थात जिस वार्ड में जितने कनेक्शन है उसके हिसाब से वहां ट्रांसफार्मर बैठाया गया है ।लेकिन कटिया कनेक्शन की वजह से ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक हो रहा है। जिससे बार-बार विद्युत आपूर्ति ठप हो रही है। दूसरी तरफ विद्युत तार बुरी तरह जर्जर हो चुके हैं तथा स्थिति यह है की प्रतिदिन किसी न किसी स्थान पर विद्युत तार का टूटना निश्चित है। जिससे घंटो विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ जाती है ।बताते चलें कि यहां विद्युत आपूर्ति पर ही पेयजल का संचालन निर्भर करता है। यदि विद्युत आपूर्ति बंद हो गई तो पेयजल आपूर्ति की जाती है। यहां जनरेटर होने के बावजूद भी पेयजल आपूर्ति नहीं होती। देखा जाए तो नागरिकों को विद्युत आपूर्ति व पेयजल आपूर्ति का दंश झेलना पड़ रहा है। इस संदर्भ में जब अधिशासी अधिकारी सत्यम त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने यह बताया की विद्युत भार अधिक होने की वजह से ऐसा हो रहा है। जबकि वास्तविकता यह है की कटिया कनेक्शन होने की वजह से विद्युत भार बढ़ रहा है। इस विषय पर शासन और प्रशासन को कठोर कार्यवाही करते हुए इसकी जांच करनी चाहिए। ताकि नगर के नागरिकों को इन कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। विगत लगभग 24 घंटे से नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप्प है और ना ही विद्युत आपूर्ति हुई है और नागरिक परेशान है।