भाजपा मण्डल मुहम्मदाबाद देहात ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा पत्रक, वर्तमान उपजिलाधिकारी को हटाने की मांग।

ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद भाजपा मण्डल देहात के पदाधिकारियों ने आज दो अगस्त को लगभग बारह बजे वर्तमान उपजिलाधिकारी सालिक राम को हटाने के संबंध में एक पत्रक तहसीलदार विजय प्रताप सिंह को सौंपा ।
पदाधिकारियों ने विगत दिनों वरिष्ठ व प्रसिद्ध समाज सेवीका मीरा राय के साथ उपजिलाधिकारी सालिक राम के किए दुर्व्यवहार की निन्दा करते हुए तहसीलदार विजय प्रताप सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। पदाधिकारियों ने बताया कि मौजा नसीरपुर कला ग्राम हाटा में स्थित माता महाकाली मंदिर के चारों तरफ भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर दीवार बनाया गया है। इस संदर्भ में मीरा राय उपजिलाधिकारी से मिलकर भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में आवेदन देने गई थी। उपजिलाधिकारी ने बगैर कुछ समझे व सुने ही अपशब्द का प्रयोग किया और समाज सेविका को अपने चैम्बर से बाहर निकल जाने के लिए कहा। इस बात की सूचना मिलते ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में काफी रोष व्याप्त है। परिणामस्वरूप अधिवक्तागण, गणमान्य नागरिक, व्यवसायी एवम् अन्य लोगों ने इसकी घोर निन्दा की इसके साथ ही उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव भी किया । स्वयं भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दल जिलाधिकारी से भी मिलकर एक पत्रक सौंपा और कार्रवाई की मांग की।यह आश्चर्य का विषय है कि इस संबंध में शिथिलता बरतने के कारण आज भाजपा मण्डल देहात के पदाधिकारियों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। इस अवसर पर प्यारे मोहन, ओमप्रकाश, विशाल राय व सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।