ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर।पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में थाना स्थानीय पर NBW/वांछित की तलाश के क्रम में आज दिनांक 02.08.2023 को 05 नफर वारण्टी 1. रामहरख भर पुत्र सीता भर 2. श्यामलाल पुत्र खुरचन राजभर 3. विक्रमा भर पुत्र सीताभर 4. रामअवतार पुत्र सीता भर 5. रमाशंकर पुत्र बलिराम निवासीगण प्यारेपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर सम्बन्धित मु0नं0 469/15 धारा 147,323,504 भा0द0वि0 थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार यादव मय हमराह का0 प्रवेश गौड़ , का0 प्रशान्त सिंह , का0 आनन्द राही व का0 अमित वर्मा द्वारा समय 14.24 बजे उनके घर वहद ग्राम प्यारेपुर से उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। वारंटी उपरोक्त को सम्बन्धित मा0न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
1. रामहरख भर पुत्र सीता भर निवासी ग्राम प्यारेपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
2. श्यामलाल पुत्र खुरचन राजभर निवासी ग्राम प्यारेपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
3. विक्रमा भर पुत्र सीताभर निवासी ग्राम प्यारेपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
4. रामअवतार पुत्र सीता भर निवासी ग्राम प्यारेपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
5. रमाशंकर पुत्र बलिराम निवासी ग्राम प्यारेपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर।
आपराधिक इतिहास
मु0नं0 469/15 धारा 147,323,504 भा0द0वि0 थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार यादव
2. का प्रवेश गौड़
3. का0 आनन्द राही
4. का0 अमित वर्मा
5. का0 प्रशान्त सिंह