ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के थाना शादियाबाद अंतर्गत पुलिस ने लगभग 230000 रुपए की 40 पेटी (1920 पाउच) अंग्रेजी शराब के साथ एक टाटा सुमो गोल्ड गाड़ी और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी भुरकुरा के निर्देशन में दिनांक 1 अगस्त 23 को प्रभारी निरीक्षक थाना शादियाबाद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी हंसराजपुर उप निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला हमरा के मुखबिर की सूचना पर मनिहारी मोड़ से एक टाटा सुमो गोल्ड गाड़ी से शराब लादकर बिहार राज्य में विक्रय के लिए ले जाते समय पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया मौके से उक्त टाटा सुमो गोल्ड गाड़ी में 40 पेटी (1920 पाउच )अंग्रेजी शराब बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त वरुणा थाना कोचिला जिला कैमूर बिहार निवासी रंजीत कुमार पुत्र ललन शर्मा बताया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला कांस्टेबल विकास गौतम ज्ञानेंद्र सिंह सुग्रीव कुमार उपस्थित रहे।