लाईफ इंसोरेन्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के चितबड़ागांव शाखा में अध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद व महामंत्री उमेश चन्द्र राय निर्वाचित हुए।

बलिया । लाईफ इंसोरेन्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ( लियाफि-1964 ) के चितबड़ागांव शाखा में अध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद व महामंत्री उमेश चन्द्र राय निर्वाचित । संगठन के अन्य पदों पर भी पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन ।
बुधवार को चितबड़ागांव शाखा में हुये अभिकर्ताओं की हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से शिवकुमार प्रसाद को अध्यक्ष, क्रमशः परमानन्द पाण्डेय , संजय चौरसिया व चंदन सिंह को उपाध्यक्ष , उमेश चन्द्र राय को महामंत्री , श्रीमती कमलावती तिवारी को कोषाध्यक्ष , छोटे लाल यादव को आय-व्यय निरीक्षक तथा नीरज कुमार सिंह को मीडिया पर प्रभारी चुना गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से विनय कुमार सिंह , चन्दन चौरसिया, झुना कुमार भारती, चंदन गुप्ता, ईश्वर चन्द्र प्रसाद, नवीन कुमार पाण्डेय , ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार, बड़ेलाल सिंह, उमेश प्रसाद, जयप्रकाश शर्मा, सुनिल कुमार तिवारी, सुरेन्द्र प्रसाद , स्वामी प्रसाद गुप्ता तथा नविंद्र कुमार पाण्डेय आदि ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया । बैठक की अध्यक्षता मण्डल उपाध्यक्ष / निर्वाचन अधिकारी शैलेश सिंह व संचालन बलिया शाखा अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने किया । बैठक में पूर्व अध्यक्ष अशोक पाठक व परिवेक्षक प्रियम्बर कुमार दुबे ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रगट किया ।