आखिरकार उप जिला अधिकारी मोहम्मदाबाद का स्थानांतरण हो ही गया।

ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। वरिष्ठ व प्रसिद्ध समाज सेवीका मीरा राय के नाम से कौन परिचित नहीं है? बताते चलें की एक ऐसी संभ्रांत महिला जिसने समाज की सेवा की और आज भी करती चली आ रही हैं। उन्हें किसी पद या किसी राजनीतिक दल से कोई वास्ता नहीं है ।बल्कि किसी गरीब या लाचार को देखकर अनायास ही उनका हाथ मदद के लिए बढ़ जाता है। विगत दिनों मौजा नसीरपुर कला ग्राम हाटा स्थित माता महाकाली मंदिर के चारों तरफ भू माफियाओं के कब्जे को लेकर विगत 7 वर्षों से जमीनी नेताओं से लेकर उच्च स्तर के नेताओं तक को उन्होंने सूचित किया तथा मंदिर को भू माफियाओं से मुक्त कराने का संकल्प ले लिया ।इसी क्रम में नवागत उप जिला अधिकारी सालिक राम का स्थानांतरण मोहम्मदाबाद तहसील में हुआ। माता महाकाली मंदिर के संदर्भ में सूचना देने समाज सेविका मीरा राय उनके कार्यालय पहुंची ।यह दुर्भाग्य रहा की उसने आवेदन पत्र को फेंक दिया तथा उन्हें अपने चेंबर से बाहर जाने के लिए कहा। यह सूचना आग की तरह केवल मोहम्मदाबाद ही नहीं अपितु जनपद में फैल गई ।परिणाम यह हुआ की उप जिला अधिकारी के दुर्व्यवहार पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल भारतीय जनता पार्टी के नगर सहित ग्रामीण इलाकों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समाजसेवी संगठनों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी संबोधित पत्रक लगातार तहसीलदार मोहम्मदाबाद विजय प्रताप सिंह को देने का क्रम जारी रखा ।आखिरकार उप जिला अधिकारी को समाज सेविका के साथ किया गया दुर्व्यवहार महंगा पड़ा। जिला अधिकारी के आदेश पर दुर्व्यवहार के आरोपी उप जिला अधिकारी शालिक राम का स्थानांतरण आज दो जुलाई बुधवार को मोहम्मदाबाद तहसील से गाजीपुर जिला मुख्यालय के लिए कर दिया गया है। मीरा राय ने सभी संगठनों एवं अधिवक्ताओं को अपनी ओर से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।