ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर।क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा रविंद्र कुमार वर्मा के 31जुलाई 23 को सेवानिवृत्त के अवसर पर दोपहर पुलिस लाइन से सभागार में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण , पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर , प्रतिसार निरीक्षक सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे । सांयकाल कोतवाती में विदाई समारोह में अपर पुलिस महा निदेशक रामलाल जी ने क्षेत्राधिकारी वर्मा को माला पहनाकर तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । रात्रिभोज पुलिस अधीक्षक ने अपने आवास पर आयोजित किया । दिनांक 01अगस्त 23 को क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया । रात में थाना भुड़कुड़ा पर क्षेत्राधिकारी वर्मा का विदाई समारोह आयोजित किया गया । जिसमें कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, व्यापारी संघ के पदाधिकारी , गणमान्य नागरिक, थाना शादियाबाद , नंदगंज, द्वल्लहपुर के थाना प्रभारी व इलेक्ट्रिक एवम प्रिंट मीडिया के बंधु उपस्थित रहे ।