आजमगढ़ के चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज में टीचर ने छात्रा को बच्चों के सामने किया था अपमानित, इसलिए किया आत्महत्या, खुलासे में अन्य चीजें भी आई सामने

स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह की रिपोर्ट
प्रणव कुमार मिश्रा निवासी 10/58 खत्री टोला चौक थाना कोतवाली ने बताया कि मेरे कालेज की छात्रा के कब्जे से चेकिंग के दौरान दिनांक 28.07.2023 को एक छोटा मोबाईल (keypad वाला काले रंग) का मिला था। जिसके सम्बन्ध में उसे बुलाकर पूछताछ किया गया था तो उसने मना कर दिया था। कहा कि दिनांक 31.07.2023 को मेरे द्वारा पुनः अपने कक्ष में बुलाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, छात्रा ने बताया था कि मोबाईल उसी का है मेरे मम्मी पापा को मत बताइये। तब मेरे द्वारा उसके साथ कड़ाई पूर्वक बर्ताव किया गया, तथा उसके सामने उसके मम्मी पापा को फोन लगाकर विद्यालय आने हेतु बोला गया था। सजा के रूप में छात्रा को प्रिंसीपल कक्ष के गेट पर खड़ा रहने हेतु आदेशित किया गया । इस दौरान अध्यापक अभिषेक राय भी मौजूद थे। अन्य छात्राओं के मध्य अपने को अपमानित पाकर छात्रा द्वारा विद्यालय के तीसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली, गिरफ्तार अध्यापिका ने बताया कि छात्रा के पास से जो मोबाईल मिला था उसे मै अपने पास रखी हूँ।




