आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा कन्वर्जेन्स विभागों (पंचायती राज, सिंचाई, उद्यान, वन विभाग, मत्स्य, पशुपालन विभाग आदि) की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि मनरेगा के माध्यम से कार्यों को कराने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के अंतर्गत खड़ंजा निर्माण, नाली निर्माण अधिकारियों को मनरेगा के माध्यम से कराएं। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अंतर्गत नहरों की सिल्ट सफाई, मत्स्य विभाग के अंतर्गत तालाब निर्माण का कार्य मनरेगा से कराने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के उपरांत मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत जॉब कार्ड धारकों के माध्यम से पौधों को संरक्षित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से विभागों के अंतर्गत कार्य कराने से पंजीकृत जाब कार्ड धारक परिवारों को पर्याप्त रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि विभागों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को चिन्हित कर मनरेगा के माध्यम से ग्राम पंचायतों के अंतर्गत कार्यों को कराने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना अंतर्गत दुर्बल आय वर्ग के लाभार्थियों को सुपुर्द किए गए गोवंश के रखरखाव हेतु पात्र लाभार्थियों के पशु आश्रय (काउ शेड) का निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।