– अल फलाह फाउंडेशन के अहमद नवाज ने सावित्री देवी के लिए किया निःशुल्क रक्तदान
देवगांव, आजमगढ। 570 रोगियों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था के अहमद नवाज ने आज सावित्री देवी के लिए निशुल्क रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। इस अवसर पर अहमद नवाज़ के इस महान कार्य की खूब चर्चा हो रही है।अल फलाह फाउंडेशन के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि अल फलाह फाउंडेशन का उद्देश्य समाज में प्रेम, शांति और भाईचारा की स्थापना करना है, और संस्था सदस्य अहमद नवाज ने हिंदू रोगी की जान बचाकर अल फलाह फाउंडेशन की विचारधारा को आगे बढ़ाया है। इस केस में अफताब अहमद, मुहम्मद सैफ़ आदिल अलेक्स आदि की अहम भूमिका रही।