यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार बाहुबलियों पर कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में एटा में सपा के बाहुबली नेता जुगेंद्र सिंह यादव पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है, जुगेंद्र सिंह यादव की पत्नी रेखा यादव के नाम पर आगरा में स्थित नालंदा प्राइवेट रेजिडेंसी में फ्लैट को जब्‍त किया गया है, बता दें कि सपा के दिग्गज नेता जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण की धारा लगाई गई है, हरीपर्वत थाना क्षेत्र में ढाई करोड़ की संपत्ति को ढोल-नगाड़े बजाकर जब्त किया गया, जुगेंद्र यादव पर 86 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। एटा जिला जेल में जुगेंद्र बंद हैं, जुगेंद्र यादव पर अवैध स्‍त्रोतों से पैसा कमाकर अपने परिवार के लोगों के नाम कराने का आरोप है, उनकी पत्नी रेखा यादव एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, सपा नेता जुगेंद्र सिंह यादव एक साल से एटा जेल में बंद हैं, सपा मुखिया अखिलेश यादव के बहुत करीबी माने जाते हैं, यही नहीं जुगेंद्र सिंह यादव दो बार सपा से सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।