बेतिया। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के पदाधिकारीगण और स्वयं सहायता समूह की प्रतिनिधि महिलाओं के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को देर शाम तक बैठक की। बैठक के दौरान संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से खतरे के प्रति जागरूकता अभियान चलाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही स्थानीय दुकानदारगण को पॉलिथिन का उपयोग करने से रोकने का अभियान सामाजिक संस्थाओं और समाज के प्रभावशाली लोगों के माध्यम से चलाया जाएगा। बैठक के बाबत नगर आयुक्त श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बीते माह उनको नगर आयुक्त शंभू कुमार और सिटी मैनेजर अरविंद कुमार के साथ रोटरी क्लब की बैठक में आमंत्रित किया गया था। जहां सिंगल यूज्ड प्लास्टिक से भारी नुकसान और खतरे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाने और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कपड़े का छोटा बड़ा थैला तैयार करा कर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का प्रसार और उपयोग को रोकने पर बनी सहमति के आधार पर बुधवार की शाम रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल के अध्यक्ष इकबाल रजा और उपाध्यक्ष सुजय कुमार सिन्हा को स्वयं सहायता समूह की महिला नेत्रियों के साथ बैठक आयोजित कर सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के प्रसार के विरुद्ध सामाजिक युद्ध छेड़ने पर सहमति बनी। बैठक में तीन रुपए के मेहनताना में छोटा और दस रुपए में बड़ा झोला सिलने का प्रस्ताव एसएचजी की महिलाओं द्वारा दिया गया। रोटरी क्लब के पदाधिकारी द्वय ने कहा कि कपड़े का झोला बनाए जाने का ऑर्डर संपर्क के दुकानदारों से संपर्क के बाद अपने क्लब की कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लेकर दिया जाएगा। वही एसएचजी की प्रतिनिधि महिलाओं ने कहा कि कपड़ा और धागा उपलब्ध कराने के साथ ऑर्डर प्राप्त होने पर ऑर्डर की अधिकता के आधार पर पारिश्रमिक दर में कुछ सुधार भी संभव है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.