वैशाली/हाजीपुर। बंदना प्रेयसी (भारतीय प्रशासनिक सेवा) प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार के द्वारा वैशाली जिला में संचालित वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन का समीक्षा किया गया विदित हो कि वर्ष 2019 से वन स्टॉप सेंटर का संचालन वैशाली समरहालय हाजीपुर, परिसर स्थित अनुमंडल भवन के द्वितीय तल पर सुचारू संचालन किया जा रहा है वन स्टॉप सेंटर द्वारा पीड़ित महिलाओं को विभिन्न वादों में यथा घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, द्वितीय विवाह, यौन शोषण, कार्यस्थल पर छेड़छाड़, साइबर अपराध, बाल विवाह, अन्य उत्पीड़न से संबंधित वादों का निशुल्क परामर्श के द्वारा निष्पादन किया जाता है वित्तीय वर्ष 22-23 कुल पंजीकृत बाद 207 एवं निष्पादित वाद 222 (पूर्व से प्रक्रियाधीन बाद भी सम्मिलित) को काउंसलिंग के माध्यम निष्पादन किया गया वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण हेतु यूसुफपुर स्थित थाना नंबर 157 खाता नंबर 1078 खेसरा 60 हाजीपुर पर अगले 6 माह में भवन निर्माण करने के विषय में बताया गया निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी वैशालीयशपाल मीणा के द्वारा प्रबंध निदेशक मैडम का स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ ललिता कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं परामर्शी स केस वर्कर कार्तिक कुमार मौजूद रहे।