रिपोर्ट कमल राय
नरही बलिया ।तेज रफ्तार के कहर से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई।दुर्घटना इतनी भयानक थी की टक्कर में साइकिल सवार किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही पीछे बैठा किशोर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।कातिल ट्रक यही नहीं रुका और साइकिल सवार को कुचलते हुए आगे खड़े ठेला और बोलेरो गाड़ी में भी टक्कर मार दी।
विदित हो की ट्रक up 54 t 8463 बलिया की तरफ से बिहार जा रहा था।अभी वह भरौली पहुंचा था की सामने से दो किशोर साइकिल से आते दिखे।रफ्तार तेज होने की वजह से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और साइकिल को कुचल दिया।साइकिल चला रहे पिंटू जायसवाल 10 वर्ष पुत्र संजय जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा किशोर प्रियांशु यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।घटना के बाद ट्रक के चालक और परिचालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची नरही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।घटनास्थल पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है।लोग तेज रफ्तार को घटना की वजह मान रहे है।
दुर्घटना में मृत पिंटू जायसवाल अपने माता पिता की इकलौती संतान थी।घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।