ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत उप जिला अधिकारी शालिक राम का अंततः स्थानांतरण हो गया। उसके स्थान पर उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
बताते चलें कि शालिक राम ने 13 जुलाई को उप जिला अधिकारी मोहम्मदाबाद के पद पर कार्यभार संभाला था। वरिष्ठ व प्रसिद्ध समाज सेवीका मीरा राय के साथ अभद्रता दिखाते हुए उन्हें अपने चैंबर से बाहर चले जाने का आदेश दे दिया। बताते चलें कि समाज सेविका मीरा राय मौजा नसीरपुर कला ग्राम हाटा स्थित माता महाकाली मंदिर पर भू माफियाओं के कब्जे को लेकर उप जिला अधिकारी को आवेदन देने गई थी। जब इसका पता नागरिकों को चला तो नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। इस संबंध में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर दिया। दूसरी तरफ व्यापारिक संगठनों ने भी उप जिला अधिकारी के स्थानांतरण को लेकर तहसील का घेराव भी किया ।यह समाचार एक ही दिन में पूरे जनपद में आग की तरह फैल गया। अंततः उप जिलाधिकारी शालिक राम का स्थानांतरण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर मोहम्मदाबाद तहसील से जिला मुख्यालय पर हो गया। उप जिला अधिकारी शालिक राम 13 जुलाई 23 को कार्यभार ग्रहण किए और 2 अगस्त 23 को उनका स्थानांतरण हो गया। उनके स्थान पर नए उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने 3 अगस्त को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर समाज सेवीका मीरा राय ने सभी का आभार प्रकट किया है।