बलिया। पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस, चाकू एवं 50 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय कर दिया।
बुधवार की रात थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर पचरुखिया के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच, एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति दीघार गांव की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठे दो व्यक्तियों ने तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर किया और तीसरा भागने के लिए बाइक पीछे घुमाने लगा, जिससे बाइक असंतुलित हो कर गिर गयी।
पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों में राजू उर्फ लालचन्द्र पुत्र रामकुमार बावरिया (निवासी खानपुर, थाना झिन्झाना, शामली), मंगल उर्फ राम पुत्र जगदीश (निवासी वार्ड नं. 25 विनोद नगर समराला रोड, थाना खन्ना, लुधियाना पंजाब) व सोमपाल पुत्र मुंशी राम (निवासी खेरी जुनारदार अहमदगढ़, थाना झिन्झाना, शामली) शामिल है। पुलिस ने उनके पास से दो देशी तमंचा, जिन्दा व 2 मिस कारतूस 315 बोर, एक नाजायज चाकू, 35 हजार रुपया नकद तथा चोरी की पल्सर मोटर साइकिल नं. पीबी 11सीटी 8054 बरामद किया।
तीनों व्यक्तियों ने पैसे व मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया कि यह बाइक हम लोगों ने पंजाब से चुराया है। इसी बाइक से बलिया जिले व आसपास के जिलों में महिलाओ से सोने की चेन छीनने का काम करते थे। इन सारे चेन को हम लोग अलग अलग ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर जाकर अपनी मजबूरी बताकर अज्ञात राहगिरों को बेच देते हैं। उनसे जो पैसा बरामद हुआ, उसको हम तीनो आपस में बांट लेते है, जिसमें से कुछ पैसा खर्च हो गये है। बताया कि यह पूरी प्लालिंग सोमवाल की देखरेख में बनती थी। हमारे एक परिचित व्यक्ति जिनका नाम मनोज कुमार पुत्र शशिपाल सिंह है, जो ग्राम जसाला थाना कन्धाला मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा दीघार पशुचिकित्सालय में कम्पाउंडर थे। उन्हीं के यहा रिश्तेदारियां जोड़ कर आते थे। उन्ही के सरकारी रूम पर रहकर इन घटनाओं को अंजाम देते थे तथा पुनः वापस शामली चले जाते थे।
तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस उनके साथ उनके बताये गये स्थान ग्राम दीघार स्थित पशुचिकित्सालय गई जहां से एक काला बैग बरामद हुआ। बैग में तीनों के कपड़े, एक रेती, एक आधार कार्ड व एक वोटर कार्ड तथा 15 हजार रुपए नगद बरामद हुआ। पुलिस टीम पर फायर करने तथा उपरोक्त बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने तीनों को चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अंतर्जनपदीय अभियुक्तों में सोमपाल पर बलिया के हल्दी व जौनपुर के कई थानों पर दस मुकदमे, राजू उर्फ लालचन्द्र तथा मंगल उर्फ राम पर हल्दी में दो-दो मुकदमे दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ उप निरीक्षक अजय कुमार यादव चौकी प्रभारी रामगढ़, कां. श्रवण कुमार, विनय प्रताप सिंह, विष्णु प्रताप सिंह व अंगद कुमार रहे।