स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह की रिपोर्ट 
आजमगढ़ में अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी राम कुमार द्वारा अभियुक्त लोढ़ा उर्फ समीर पुत्र आजाद उर्फ एजाज निवासी कयार थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ व जौनपुर में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए डकैती/मारपीट करने जैसे अपराध कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जोन स्तर पर “सूचीबद्ध” (आई0आर0 गैंग) किया गया है। इसका गैंग का कोड नं0- “आई0आर0-28” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-
1. शोएम उर्फ शमीम पुत्र अब्दुल कदीर निवासी भादो थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष।
2. संदीप यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी सैयदबहाउदीनपुर, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष। 
3. रोशन उर्फ प्रिन्स यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी सैयदबहाउदीनपुर थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष।
4. शाहिद पुत्र मैनुद्दीन निवासी भादो थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष शामिल हैं ।
इसी प्रकार दूसरी खबर है आजमगढ़ जनपद के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर कुंवर नदी पर बने पुल से बृहस्पतिवार को एक अधेड़ गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच  कर रही है। बता दें कि फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर नरियवा गांव निवासी कृपा बिंद (50) फूलपुर कस्बा में पल्लेदारी का काम करता था, बृहस्पतिवार को शाम चार बजे वह कस्बा से घर जा रहा था। जगदीशपर कुंवर नदी पुल पर पहुंचा तो वह पुल की दीवार पर बैठकर आराम करने लगा। इसी बीच वह असंतुलित होकर अचानक नीचे नदी में गिर गया। जिस तरफ वह नदी में गिरा उधर पानी नही था, पत्थर पर सिर पड़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना पाकर पुलिस व काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। खबर पाकर परिवारीजन भी पहुंचे। मृतक की एक बारह साल की पुत्री है। वहीं पुलिस का कहना हैं कि अधेड़ की पुल से गिरकर मौत हुई है।