रिपोर्ट शैलेश सिंह

बैरिया, बलिया । थाना दोकटी अंतर्गत ग्राम कर्णछपरा में वृहस्पतिवार की शाम साँप के डसने से 50 वर्षीय आँगनबाड़ी कार्यकर्ती सीता देवी की मौत हो गई । महिला की मौत की खबर पाते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और उनके दरवाजे पर शोक व्यक्त करने वाला का तांता लग गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम लगभग 7 बजे सीता देवी पत्नी स्व0 हरिमोहन सिंह संध्या-वंदन हेतु अपने कल पर हाथ-पैर धोने गई थी कि रास्ते में पड़े एक ईंट के नीचे छिपे सर्प ने उन्हें डस लिया ।