ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के भांवरकोल थाना अंतर्गत ग्राम शेरपुर कला में विद्युत की चपेट में आने से गाय व युवक की ह्रदय विदारक मौत हो गई।

घटना कल गुरुवार 3 अगस्त शाम लगभग 6 बजे की बताई गई है। ग्राम शेरपुर कला निवासी देवेंद्र कुमार यादव पुत्र जीयाकु यादव उम्र लगभग 28 वर्ष गांव के पश्चिम गाय चराने गया था ।उधर किसान द्वारा फसलों को बचाने की दृष्टि से खेत के चारों तरफ तार से घेरा बना दिया गया है ,ताकि पशु फसल को नष्ट कर सके। किसी कारण से विद्युत संचालित था। देवेंद्र की गाय घास चरते चरते खेत के मेढ़ पर चली गई। किसी कारण से तार में विद्युत आ गई थी जिसकी चपेट में गाय आ गई और छटपटा ने लगी। देवेंद्र ने ऐसा देखा तो वह तत्काल गाय को बचाने के लिए दौड़ा । ज्योंहि उसने गाय को बचाने का प्रयास किया कि वह स्वयं विद्युत की चपेट में आ गया ।दुर्भाग्य था कि आसपास कोई नहीं था। परिणाम स्वरूप गाय और देवेंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना परिजनों को दी ।सूचना पाते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े। विद्युत विभाग को फोन द्वारा सूचित करते विद्युत आपूर्ति बंद कराया गया। इसके बाद परिजनों ने गाय और मृतक को तार से अलग किया। इसकी सूचना तत्काल थाना भांवरकोल को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतक की पत्नी ममता देवी का रो रो कर बुरा हाल है तथा मृतक को एक डेढ़ साल का बेटा है। मृतक के पिता ने थाना भांवरकोल में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।पुलिस घटना की जांच कर रही है।