पाकिस्तानी महिला सीमा जब से पाकिस्तान छोड़कर भारत आई है, उसको लेकर काफी चर्चा है, और लगातार उस पर एक से बढ़कर एक ऑफर्स मिल रहा है, फिल्मे, नौकरी और कई ऑफर मिलने के बाद अब राजनीति को लेकर भी सीमा हैदर की नाम इन दिनों चर्चा में है, होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में सीमा हैदर को एक पार्टी ने टिकट देने का प्रस्ताव दिया है, जी हां, सूत्रों की मानें तो सीमा हैदर को एनडीए की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जैसे ही ये खबर सामने आई वो तेजी से वायरल हो रही है, और लोग इसको लेकर बातें कर रहे हैं, पार्टी पदाधिकारी मासूम किशोर का कहना है कि सीमा हैदर को पार्टी की महिला विंग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है, कहा कि सीमा हैदर के हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में धारा प्रवाह बोलने को देखते हुए उन्हें पार्टी का आधिकारिक प्रवक्ता भी बनाया जा सकता है, सूत्रों की मानें तो सीमा हैदर ने पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के इस प्रस्ताव को कुबूल कर लिया है, इसके अलावा सीमा हैदर को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सिंबल पर चुनाव लड़ाने की बात भी कही है, बता दें कि ये लोग सिर्फ सीमा हैदर को सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से क्लीन चिट मिलने के लिए इंतजार कर रहे हैं, देखना ये है कि जांच के बाद उनको लेकर किस तरह का फैसला आता है, सूत्र बताते हैं कि अगर सीमा हैदर चुनाव के मैदान में उतरती है, तो जाहिर सी बात है, कि उसको अच्छा खासा समर्थन मिलने वाला है, क्योंकि वो काफी चर्चा में है, और इस वक्त उसको लेकर लोग बातें कर रहे हैं, सीमा हैदर ने इसके पहले कन्हैया लाल साहू की हत्या पर बन रही फिल्म को लेकर ऑडिशन दिया है।