अतरौलिया, आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब जर्जर अवस्था में पहुंचने लगा है जिसकी वजह से आए हुए मरीजों के साथ ही स्टाफ के लोगों को भी चिंता सताने लगी है। ज्ञात हो कि 1991 में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब धीरे-धीरे जर्जर अवस्था में पहुंच रहा है बारिश के मौसम में अस्पताल के कमरों में रहने वाले मरीज चिंतित रहते हैं जिसे देखते हुए अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर सलाहुद्दीन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को पत्र लिखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन को अतिशीघ्र बनवाने का आग्रह किया है। पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि 1991 में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की संख्या बढ़ रही है जिससे अस्पताल परिसर में बने भवनों को कभी का सामना करना पड़ता है, कार्यक्रमों के बढ़ने से क्षमता से अधिक लोगों को बैठने में तथा कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।