आजमगढ़। थाना सरायमीर पुलिस द्वारा लगभग 02 लाख रुपये कीमत की हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार उ0नि0 अनिल कुमार सिंह मय हमराह बस्ती बाजार में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली कि बस्ती नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति हेरोइन बेचने के लिए किसी का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर अनिल कुमार सिंह मय हमराह ने बस्ती नहर के पास अभियुक्त नदीम पुत्र हैदर अली निवासी कुजियारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 25 वर्ष को बस्ती नहर पुलिया से समय करीब 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया। जमा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 04 ग्राम हेरोइन प्राप्त हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।