आजमगढ़। थाना मेंहनगर पुलिस द्वारा रंगदारी मांगने के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार वादी मुकदमा भीमसेन यादव पुत्र रामधनी यादव ग्राम रायपुर काजीम अली थाना मेहनगर आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि 31 जुलाई को समय करीव 3 बजे अपने फूफा के घर से आ रहा था कि शाह के पुलिया पर इन्दल यादव पुत्र राम प्यारे यादव ग्राम मुस्तफावाद ठुठवा मिले और मुझे रोककर एकान्त मे ले गये और मेरे पास अवैध असलहा है ऐसा झूठ कहकर वीडियो बना लिये रो कर कहा कि मेरे पास कोइ असलहा नही है तो मुझसे कहने लगे कि 5 हजार रुपया दो नही तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देगें, और किसी से बताये तो तुम्हे जान से मार देगे, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं 341/23 धारा 386/506 भादवि बनाम इन्दल यादव पुत्र रामप्यारे यादव सा0 ठुठवा मुस्तफाबाद थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ व अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गाय। दौरान विवेचना अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र सुदामा रैदास सा0 चौकी गंजोर थाना तरवाँ आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया। षुक्रवार को उ0नि0 ओम प्रकाश नरायण सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभि0 आशीष कुमार पुत्र सुदामा रैदास सा0 चौकी गंजोर थाना तरवाँ आजमगढ़ को गोपालपुर बाजार से समय करीब 09ः20 बजे गिरफ्तार किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.