आजमगढ़। थाना देवगाँव पुलिस द्वारा सम्मन को लेने से मना करने तथा आरक्षी को धमकाने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार 03 अगस्त को वादी मुकदमा का0 विरेन्द्र कुमार तैनाती चौकी पल्हना थाना देवगांव जनपद आजमगढ द्वारा थाना देवगांव पर शिकायत किया गया था कि वादी द्वारा अभियुक्त चन्द्रदेव यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी ग्राम कूड़ेभार थाना देवगाँव आजमगढ के घर सम्मन तामीला कराने गया था तामिला के दौरान अभियुक्त ने सम्मन लेने से इंकार किया तथा जब आरक्षी द्वारा सम्मन घर पर चस्पा किया जाने लगा तो अभियुक्त ने आरक्षी को गाली गलौज व धारदार हथियार दिखाकर धमकी दिया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 365/2023 धारा 341/353/386/504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 शिवसागर यादव द्वारा की जा रही थी। षुक्रवार को उ0नि0 शिवसागर यादव मह हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त चन्द्रदेव यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी ग्राम कूड़ेभार थाना देवगाँव आजमगढ को कहला सिंकदपुर से करीब 07ः50 करीब बजे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.